हे महामानव
इसपर कि तुमने उठा के कांधे पे पूरी धरती को
घंटो बतियाते रहे
धरम की भाषा में
विज्ञान की परिभाषा में
विश्वास और अविश्वास की संहिता लिए
और कभी ये नहीं कहा कि
सदियों से है
तुम्हारे ऊपर
पूरी धरती का भार
( खुद का थोपा )
मजहब की एक पूरी दीवार
जो उगा रक्खी है
अपने सीने पे
कि जिससे
स्वर्ग का रस्ता
और नरक की सीढ़ी
दिखा दिखा के
हमारी स्वर्ग सी
जिंदगी
को
नरक बना दिया
तुम सब
चंद महामानवों ने
हमारी आसान सी जिंदगी को
सरहदों में जकड़ दिया
हम जो यूं ही हँस सकते हैं
और
रो सकते है
भावुक होने पे
को बिल्कुल नयी वसीयत में
नाप दिया
हे महामानव
तुम कुछ मुट्टी भर
और
फैल गए हमारे पूरे अतीत पे
ग्रस रहे हो
हमारा पूरा वर्तमान
और भविष्य
तो है ही नहीं
किसी का
सिवाय
तुम्हारी जमात के
कुछ चंद महामानवों के
जो अगली कुछ सदी में
पैदा होने वाले है।
हे महामानव
हम जो बिना नाम के मर जाते हैं
जी भी लेते हैं
आसानी से बिना पहचान बनाये
नहीं सोचते हैं
कि मरने के बाद क्या होगा
और जन्म से पहले क्या था।
को
तुम्हारे जटिल
दार्शनिक विमर्श
आध्यात्मिक सूत्र
मज़हबी संदेश
जैसे
भारी भरकम सवाल
और अबूझ जवाब
शांति से जीने नहीं दे रहा है।
बुधवार, 5 दिसंबर 2018
शांति से जीने नहीं दे रहा है।।
गुरुवार, 17 मई 2018
मेरी कविता
दुःख की घड़ी में
मेरे साथ रहती है
मेरी प्रेयसी मेरी कविता
हाथों में लिए
ढाढ़स के अनगिणत शब्द
और
सुख के क्षण में
बिखरती रहती है
मेरी प्रेयसी मेरी कविता
गंध और स्पर्श के सहारे
जब मैं कटता हूँ दुनिया से
एकमात्र
मेरी कविता मुझसे जुड़ती है
अनुभूति की बाहें फैलाकर
और
जब मैं रमता हूँ दुनिया में
मेरी कविता ही बनती है
माध्यम
अभिव्यक्ति की
शोक में हर्ष में
अपकर्ष और उत्कर्ष में
रण और वन में
हरपल मेरे मन में
विचरती रहती है
मेरी प्रेयसी मेरी कविता
मैं समाता हूँ
अपनी कविता की इयत्ता में
और यही
दुनिया में अकेली
मेरी परवाह करती है
मैं देता हूँ इसे
रूप
यह देती है मुझे
परिभाषा
दुनिया के सारे
अर्थ, संबंध, रिश्ते, भाव, राग
उस मुकाम पर
पहुँचने का साधन मात्र है
जहाँ
मैं और मेरी प्रेयसी
निर्बाध मिल सके
मेरी प्रेयसी कविता
मेरी अंतिम खोज है .
सोमवार, 22 जनवरी 2018
पढ़ो और लिखो पर....
पढ़ो
पढ़ते रहो
और
अपने समय मे पढ़ते दिखो
गीता रामायण से फिल्मी कलियाँ तक पढो।
पढो कि
हमारा देश था सोने की चिड़िया
पढो कि परमाणु बम भी हमारे पास है
कि सभ्यता की जननी
विश्वगुरु हैं हम
कि अनुष्का की शादी इटली में हुई विराट के साथ
मगर इसके बीच
मत पढ़ लेना
भात भात कहके मर गयी है मुनिया
और ऑक्सीजन के बिना नवजात
कि हमारी नदियों का पानी
हमारी धरती की उर्वरा
और नीला आसमान
चोरी चला गया है खुले में
कि खाई और चौड़ी हो रही है।
अख़लाक़ मर गया है।
क्योंकि इसे पढ़ने के बाद
पड़ोसी से गप्प लगाना
मुश्किल हो जाएगा।
फिर आप अपनी बेटी से आंख नहीं मिला पाएंगे।
जिसे पढ़ के आप विचलित नहीं हो सकते
उसे मन लगा के पढो।
और लिखो
खूब लिखो
लिखते रहो
अपने समय मे लिखते दिखो
पन्ना दर पन्ना
अखबार के अखबार लिख दो
लिख दो के
आनेवाला कल हमारा है
कि हमने सीखा दी है पाकिस्तान को सबक
और अमेरिका तो अब लट्टू हुआ ही जा रहा है
और चीन भी सुधर गया है।
कि बहार ही बहार है।
देश अब तैयार है।
अर्थव्यवस्था और जीडीपी
चढ़ रहा है
देश आगे बढ़ रहा है।
मगर इस आगे बढ़ते हुए देश में
क्या छूट रहा है
इस पर कभी मत लिखना
कभी मत लिखना
जाति धर्म सम्प्रदाय की असलियत पे
किसी कलबुरगी की तरह
कि तुम्हारी पत्नी तुम्हारी राह
रोज तकती रहती है।
लिख के असहमत होने की कला
से बचो
तो बचे रह सकते हो
नहीं तो
गौरी लंकेश को तो भूल ही चुकी है जनता।